CUP PRINTING BUSINESS क्या है? :- अब से आप अपने दैनिक जीवन में देखा होगा कि आप जिस कप में चाय पीते हैं उसका की डिजाइन के साथ-साथ उसके ऊपर कुछ कलाकृतियां भी की होती है। इस प्रकार की कलाकृति बनाने की प्रक्रिया क्या है क्या आप भी इसे सीखना चाहते हैं और एक व्यवसाय खोलना चाहते हैं। तो हम आपको इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे कि आप कैसे कम खर्चे में एक बड़ा सा व्यापार कर सकते हैं।
Cup printing एक बहुत ही आसान काम है जिसे करने के लिए आपको बहुत कम मेहनत की आवश्यकता होगी और मुनाफा भी अधिक होगा। Cup printing के खास बात यह है कि आप ग्राहक की डिमांड पर आप उनके अनुसार किसी प्रकार का प्रिंट आउट उसका पर निकल सकते हैं जैसे ग्राहक के डिमांड पर उनका फोटो उनका नाम उनके द्वारा पसंदीदा किसी भी प्रकार का डिजाइन आदि प्रिंटिंग कर सकते हैं और उसे उचित मूल्य पर भेज सकते हैं।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
CUP PRINTING BUSINESS – OVERVIEW
Artical Name | CUP PRINTING BUSINESS |
Artical type | Business plan |
YouTube | Click here |
Official website | Click here |
वैसे लोग जो शहर जाकर काम करने में या किसी कंपनी में काम करने में तकलीफ होता है उनके लिए या बिजनेस प्लान बहुत ही लाभदायक है। इससे आप बहुत ही कम मेहनत पर बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसका स्टार्टअप कैसे करें आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया क्या है।
CUP PRINTING BUSINESS की शुरुआत कैसे करें।
CUP PRINTING BUSINESS:- लोग आजकल फैशन के दौर में चल रहे हैं और फैशन युक्त सारे वस्तुओं का उपयोग कर रहे हैं जिससे आधारित वस्तुओं का बाजार में बिक्री सबसे अधिक है। आप इसकी बिजनेस की शुरुआत बहुत ही कम पैसे के साथ शुरू कर सकते हैं आपको जरूरत के सामानों में थोड़े पैसों की खर्च होगी जैसे या कंप्यूटर आधारित बिजनेस इसमें आपको कंप्यूटर और प्रिंटर में पैसे अधिक खर्च हो सकते हैं। आप जितना अच्छा प्रिंटर लेंगे उतना अधिक खर्च लगा सकता है।
Read Also :- BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD (BSEB) ने की 75% उपस्थिति अनिवार्य – Very Useful
CUP PRINTING BUSINESS के लिए आवश्यक रो मटेरियल कौन-कौन से हैं?
Cup printing business के लिए आवश्यक रॉ मैटेरियल मुख्य रूप से दो है।
- सब्लीमेशन मग
- सब्लीमेशन पेपर
लेकिन इसके अलावा आपको कुछ ओर मैटेरिया की आवश्यकता पड़ सकती है जैसे प्रिंटर पेपर और सब्लीमेशन टेप आदि |
Read Also :- Instagram se paise kaise kamae : इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? – Very Useful
Cup printing के लिए कौन सा machine की आवश्यकता होती है
Cup printing आवश्यकता के अनुसार कई प्रकार के मशीनों की आवश्यकता हो सकती है। जैसे:-
- कंप्यूटर
- प्रिंटर
- हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
- मग प्रिंटिंग मशीन
Cup printing business मैं आने वाले खर्च
मशीन को खरीदने के लिए आपको लगभग ₹25000 से ₹50000 तक का खर्चा सकता है।
Raw material को खरीदने के लिए लगभग 10000 से ₹20000 तक का लागत आ सकता है
इसके अलावा आपको अलग से इन मशीनों को फिट करने एवं वायरिंग में लगभग ₹10000 से ₹20000 तक का खर्च आएगा।
Cup printing business केरु मटेरियल में आने वाले खर्च।
- एक सब्लीमेशन मग की लागत 75 रुपए प्रति मग
- सब्लीमेशन पेपर आपको ₹230 में 20 पीस मिलेंगे
- प्रिंटिंग पेपर में आपको ₹330 खर्च आएंगे
- 20 एमएम सबमिशन डेट के लिए आपको ₹300 का खर्च आएगा।
Read Also :- Aadhar virtual ID क्या है? और क्या काम है?
Cup printing business के लिए आवश्यक मशीन में लगने वाले खर्च।
- सब्लीमेशन प्रिंटर में लगभग ₹30000 का खर्च आएगा।
- मग प्रिंटिंग मशीन के लिए आपको ₹5000 तक का खर्च आएगा
- कंप्यूटर के लिए न्यूनतम 20000 पर खर्च आएंगे।
Cup printing करने की प्रक्रिया क्या है।
- कप प्रिंटिंग के लिए सबसे पहले आपको उसके ऊपर देने वाले डिजाइन का चित्र कंप्यूटर से बनाना होगा। जिसका साइज 203/85 सी एमएम का होता है।
- कंप्यूटर द्वारा बनाई गई डिजाइन के कोरल ड्रा अथवा Photoshop के अंदर JPEG पर सेट करना है।
- आपके द्वारा बनाई गई डिजाइन को सब्लीमेशन प्रिंटर के द्वारा प्रिंट कर ले।
- प्रिंटिंग से पहले कप प्रिंटिंग मशीन को 330 डिग्री की तापमान पर गर्म करें।
- अब आप उस डिजाइन को उस वक्त के हिसाब से काट ले जिसका आपने प्रिंट आउट निकाला था और उसे सब्लीमेशन टेक के द्वारा अच्छी तरीके से चिपका दें।
- और इसके बाद आपका प्रिंटिंग मशीन में इसको डाल देंगे।
- और कुछ समय बाद आप इस मशीन से निकाल दे।
- इसके बाद सब्लीमेशन टेप को हटा दे। सब्लीमेशन टेप हटाने के बाद आपको उस पर आपके द्वारा जो डिजाइन दिया गया था वह प्रिंट हो जाएगा।
इस प्रकार आपके द्वारा कब प्रिंट होकर तैयार हो गया है।
Cup printing business का मार्केटिंग कैसे करें।
आपको इसकी मार्केटिंग करने के लिए बहुत से तरीके मिल जाएगा जिसमें आप होलसेल मार्केटिंग कुदरा मार्केटिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते हैं।
यदि आप अपने द्वारा बनाए गए कब को बड़े डीलर के पास भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपको होलसेल मार्केटिंग करना होगा जिसमें आपको सस्ते दाम पर ही बहुत सारे कप को बचना होगा।
अगर आपके पास अपना दुकान है तो आप इसलिए दुकान में उचित मूल्य पर भेज सकते हैं जो की होलसेल व्यापार से अच्छा है किंतु इसमें अधिक मात्रा में कब बेचने का चांस कम होते हैं।
यदि आपके कब को लेने के लिए कोई होलसेल सुविधा नहीं है और आपके पास दुकान भी नहीं है तो आप इसे बेचने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं इसमें आप फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे कई वेबसाइटों से अपने कप को भेज सकते हैं।
Read Also :- NOTEBOOK MANUFACTURING BUSINESS शुरू कैसे करें।

महत्वपूर्ण लिंक – Important Links
ROW MATERIAL BUY LINK | Click Here |
OFFICIAL WEBSITE | Click Here |
MASHINE BUY LINK | Click Here |
JOIN TELEGRAM MORE UPDATE THIS POST | Click Here |
MORE GOVT. JOBS | Click Here |
Cup printing business से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न(FAQs)
Cup printing business से कितना मुनाफा हो सकता है।
एक कप कंप्लीट करने में अधिकतम 2 से 3 मिनट का समय लगता है इस प्रकार आप पर निर्भर करता है कि आप दिन भर में कितने मग बना पा रहे हैं और कितने बेच आ रहे हैं।
क्या कप प्रिंटिंग बिजनेस हर कोई कर सकता है?
नहीं कब प्रिंटिंग बिजनेस के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होगी और लाइसेंस का पंजीकरण भारत सरकार के एम एस एम ई के अंतर्गत करवा सकते हैं तभी आप मग प्रिंटिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Read More
- LNMU Part 2 Result 2023 Download Link (Released) – UG (B.A, B.Sc, B.Com) | LNMU Part 2 Result 2021-24 – Very Useful
- Airtel Payment Bank Debit Card Order: अब घर बैठे Airtel Payment Bank का Debit Card Order करें, जाने क्या है पूरा प्रोसेस?
- Bihar Udyami Yojana Selection List 2023-24 | 10 लाख का इंतजार, क्या आपका नाम बिहार उद्यमी योजना 2023-24 सूची में है?
- VKSU Part 2 Admit Card 2021-24 Download Link (Released) : VKSU UG Part 2 Admit Card Download – Very Useful
- SSC JE Admit Card 2023 Application Status & Exam Date – Download Link @ssc.nic.in – Very Useful